
गुरु घासीदास वार्ड क्रमांक 40 नंदई में पार्षदों हेतु दावेदारों की बैठक संपन्न …
राजनांदगांव/ शक्ति केंद्र 3 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 40 में निगम चुनाव हेतु पार्षद प्रत्याशियों के रायशुमारी हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक सतनाम भवन नंदई राजनांदगांव में शक्ति केंद्र के ही मतदाता एवं जिला भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी प्रवेकछक सुश्री आभा तिवारी जी, सहप्रभारी श्रीमति मिथलेश्वरी वैष्णव जी, नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष प्रशांत (गोलू) गुप्ता जी को उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
विशेष अतिथि के रूप में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष (भाजपा) कोमल सिंह राजपुत जी वार्ड परिवार के रूप में शामिल हुए साथ में पूर्व पार्षद प्रकाश बैंद जी,पूर्व पार्षद मेवालाल असैया जी , पूर्व पार्षद अमिताभ जैन जी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ( द. म.)प्रखर श्रीवास्तव जी, भी विशेष रूप से उपस्थित थे । आभा तिवारी जी, सहप्रभारी श्रीमति मिथलेश्वरी वैष्णव जी, नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष प्रशांत (गोलू) गुप्ता जी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए वार्ड में जीतने हेतु मार्गदर्शन दिया एवं अनुशासन में रहकर भारी बहुमत से महापौर एवं पार्षदों को जीताने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया ।
वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष (भाजपा) कोमल सिंह राजपुत जी ने निगम चुनाव हेतु पार्टी की रणनीति एवं कार्य कार्यकर्ताओं को चुनाव हेतु कम समय मिलने का हवाला देते हुए अभी से जुट जाने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन केंद्र प्रभारी गितेश गुप्ता जी, ने किया । वहीं अतिथियों का स्वागत बुथ अध्यक्ष चिंटू सोनी,बुथ अध्यक्ष शुभम साहू, पूर्व बुथ अध्यक्ष विशाल शर्मा, शीतल गेन्ड्रे एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने किया।
कार्यक्रम में गुरु घासीदास वार्ड नंबर 40 से वॉर्ड पार्षद के रूप में अनुसूचित जाति महिला आरक्षित सीट होने से कुल चार लोगों ने अपना दावेदारी पेश किया है जिसमें 1. नाम शीतल गेन्ड्रे, 2. केवरा राय, 3. इंद्राणी गेन्ड्रे सहित चारों ने अपनी दावेदारी पेश की हैं।
मुख्य रूप से वार्ड वाशी उपस्थित रहे - शीतल गेन्ड्रे, केवरा राय, रहिमा मेमन,धनंजय गेन्ड्रे, मुकेश सिन्हा, हरीश सोनवानी, कृष्णा राम, दुलारी बर्मन, इंद्राणी गेन्ड्रे, अनीता टंडन, कामनी टंडन, रूखमणी मेघावी, नेहा सोनवानी, चंदा ढिमर, सुनीता यादव, कोमल मेघानी, ओमेश्वरी गेन्ड्रे, नंदी बाई, घनश्याम गेन्ड्रे, भरत सिंह राजपुत, कुशल सिन्हा, विनय सोनी, महेश कुमार, राजेश कुमार। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पार्षद विजय राय ने किया।