
पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्टी का आयोजन कर अपराध रोकथाम के लिए दिए दिशा-निर्देश
यमुनानगर ( हरियाणा )दिनांक - 14.01.2025।
■ पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्टी का आयोजन कर अपराध रोकथाम के लिए दिए दिशा-निर्देश ।
अपराधिक वारदातों को रोकने बारे विशेष सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिए आवशयक दिशा -निर्देश
पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकूला के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने लघु सचिवालय के मीटिंग हॉल में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अपराध गोष्टी का आयोजन कर कर अपराध और अपराधियों को अंकुश लगाने के लिए आवशयक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को सभी पर्वेक्षण अधिकारियों व थाना प्रभारियों को पूरी लग्न से कर्तव्य निर्वहन करने व आमजन को शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए प्रेरित किया। पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकूला के निर्देश से गोष्टी में अपराधिक वारदातों को रोकने के लिये अपने-अपने एरिया में ज्यादा से ज्यादा पुलिस की गस्त को बढाने के भी आदेश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने गोष्टी में जिला के पर्वेक्षण अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को आदेश देते हुए कहा कि जिला में चोरी,आर्म्स एक्ट अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट, छीनाझपटी व धोखाधड़ी जैसी घटनाओं के अपराधियों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी प्रबन्धक थाना को विशेष हिदायत दी कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाकर नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपियों के सख्त करवाई की जाए। वाणिज्य मामलों में शामिल नशा तस्करों की प्रापर्टी अटैच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने पीसीआर और राइडर के साथ नाकाबंदी करके चैंकिंग अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा वाहनों को चैक करने, बिना नम्बर प्लेट वाहनों को इम्पाऊंड करने के आदेश दिये व थाना यातायात प्रभारी हाईवे को आदेश दिये कि नैशनल हाइवे पर लेन चेंज नियमों की पालना करवानी है ताजा उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के चालान किये जाऐं। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक ने कबूतरबाजी व साइबर ठगी के मामलों में गहनता से जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण व शराबबंदी कानून को सफलतापूर्वक लागू करना सबकी जिम्मेवारी होगी। गोष्टी में उपस्थित सभी थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस अधिकारियों से पुलिस अधीक्षक ने लंबित वारंट व उसके निष्पादन तथा मामलों में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्ती, रोको टोको अभियान तथा शराब के विरुद्ध लगातार अभियान प्रभावी रूप से जारी रहनी चाहिए। प्राथमिकता के आधार पर सभी लंबित वारंट, इश्तेहार, कुर्की जब्ती का निष्पादन करेंगे व न्यायालय के निर्देश का अनुपालन करेंगे। सभी वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करेंगे। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए साइबर ठगों के जाल को तोड़ने के लिए जिले की साइबर टीम, सोशल मीडिया टीम और थानाधिकारियों ने मिलकर कार्य योजना तैयार की है। महिला और बच्चों संबंधी अपराधों का जल्द समाधान करने के संबंध में निर्देश जारी किए।
इस मौका पर सभी डीएसपी कवलजीत सिंह,राजेंद्र सिंह,राजीव मिगलानी, हरविंदर सिंह,आशीष चौधरी सभी थाना प्रभारी, प्रभारी अपराध शाखा-1 व 2, एएनसी इंचार्ज व जिला के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।