logo

कोटा अभेड़ा पार्क में तीन दिवसीय पक्षी मेला शुरू, विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बर्ड्स बिहेवियर के सम्बंध में दी जानकारी

कोटा। वन विभाग वन्य जीव कोटा द्वारा पक्षी मेले का शुभारंभ अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में सोमवार सुबह किया गया। उप वन संरक्षक वन्य जीव अनुराग भटनागर ने बताया कि मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कोटा डॉ. अमृता दुहन एवं विशिष्ठ अतिथि रामकरण खैरवा संभागीय मुख्य वन संरक्षक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पहले दिन विद्यालय एवम् महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ साथ पक्षी प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। राजस्थान के साथ ही अन्य राज्यों से भी पक्षी विशेषज्ञों ने कार्यक्रम में शिरकत की जिनमें एस पी मेहरा, देवेंद्र मिस्त्री, मुजीब सर मुख्य है एवम् डब्ल्यू डब्ल्यू एफ से कमलेश मौर्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खैरवा द्वारा उपस्थित पक्षी प्रेमियों को पक्षियों के पर्यावरण में महत्त्व के बारे में जानकारी साझा की साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने वन्य जीव विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपस्थित पक्षी प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में जनसाधारण को प्रकृति से जोड़ते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनसहयोग की अपील की।

अतिथियों द्वारा फ़ोटोग्राफ़ी एग्जीबिशन का फीता काटकर उद्घाटन किया जिसमें सम्पूर्ण हाड़ौती एवम् अन्य हेबिटेट से पक्षी प्रेमियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पक्षियों के लिए हुए फोटोग्राफ प्रदर्शित किए गए एवम् डब्ल्यू डब्ल्यू एफ द्वारा रैपटर्स पर प्रदर्शिनी लगाई गई जिसको देखकर सभी रोमांचित हो उठे। जे डी बी गर्ल्स कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मौसमी मीणा के साथ प्राणी शास्त्र की छात्राओं सहित, अनेक विद्यालय की छात्र छात्राओं के साथ पक्षी विशेषज्ञों एवम् उपस्थित सदस्यों द्वारा पार्क में सालकिया वेटलैंड के बर्डस, प्लांटेशन में ग्रासलैंड के बर्डस तथा रैपटर्स आदि सहित लगभग 50 प्रकार की पक्षियों की प्रजातियों को कैमरा एवम् बाईनोकुलर की सहायता से देखा एवम् इनके हेबिटेट से संबंधित जानकारियां प्राप्त की। साय काल में पालकियां हवेली में विभाग द्वारा कार्यशाला व टॉक शॉ का आयोजन किया गया जिसमें पक्षी विशेषज्ञ मुजीब जी द्वारा लुप्त प्राय पक्षी ग्रेट इंडियन बस्टर्स के हेबिटेट, जीवन काल, उनके हैबिट, से संबंधित तथा लेसर फ्लोरिकन के सम्बंध में रोमांचित जानकारियां उपलब्ध करवाई। देवेंद्र मिस्त्री ने सभी प्रकार की बर्ड्स के बिहेवियर के सम्बंध में जानकारी प्रदान की एवम् मनोज कुलश्रेष्ठ द्वारा स्पैरो बर्ड्स के नेस्टिंग एवम् बर्डिंग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में वन्य जीव प्रेमी आर एस तोमर , ए एच जैदी, हरफूल शर्मा, डॉ कृष्णेन्द्र नामा,डी के शर्मा,हर्षित शर्मा, मनीष आर्य, डॉ सुरभि श्रीवास्तव, जुनैद, डॉ वीणा चौरसिया, विनीत महोबिया, विट्ठल सनाढ्य, लीलाधर , सोनू, ओमप्रकाश, रिंकेश और विभाग की सहित क्षेत्रीय वन अधिकारी रतन लाल, मनोज कुमार शर्मा, बुधराम जाट, चेतना पारोलिया, प्रेमकंवर अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।

3
3280 views