कोटा के 5 दिवसीय प्रवास पर स्पीकर ओम बिरला
कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार से अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के 5 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे मंगलवार सुबह रेल मार्ग से कोटा पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे नयापुरा स्थित उम्मेद क्लब ग्राउंड में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहाँ 2000 से अधिक महिलाओं को नि:शुल्क कम्बल वितरित किए जाएंगे। वे दोपहर 1 बजे कुन्हाड़ी में महावीर व्यायामशाला द्वारा आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता व रात 8 बजे बूंदी के ग्राम झीलीजी के बराना में आयोजित कहार समाज के सत्संग पूर्णाहूति कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्पीकर बिरला बुधवार को सुबह 11 बजे सुल्तानपुर और दोपहर 2 बजे इटावा में पंचायत समिति क्षेत्र के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। गुरुवार सुबह 10 बजे मल्टीपरपज स्कूल में नवनिर्मित फुटबॉल ग्राउंड, जॉगिंग ट्रेक, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के सिंथेटिक ट्रेक का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12 बजे बूंदी के ग्राम पंचायत गामछ के भवानीपुरा गांव और दोपहर 2 बजे नमाना में ग्रामीणों से संवाद व जनसुनवाई करेंगे।