logo

युवा क्रिकेट क्लब नोनीहाट के द्वारा टी-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन |

अभिषेक कुमार सिंह/दुमका
जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। यह बातें बुधवार को जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहे । युवा क्रिकेट क्लब नोनीहाट के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बोलते हुए विधायक ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। इसके उपरांत विधायक ने फीता काटकर कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय किया। उद्घाटन मैच आरएससीसी टीम बासुकीनाथ और मास्टर 11 टीम कुंडाडीह के बीच खेला गया। टूर्नामेंट की शुरुआत मास्टर 11 टीम कुंडाडीह की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और मैच के पहले ही गेंद मे कैच आउट हो गए और बिना कोई रन बनाये ही कुंडाडीह की टीम ने 2 विकेट गवा दिए | कुंडाडीह की टीम ने कुल 16 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाया वही आरएससीसी टीम बासुकीनाथ ने 9 ओवर मे आलआउट होकर कुल 58 रन हासिल किया | मास्टर 11 टीम कुंडाडीह ने आरएससीसी टीम बासुकीनाथ को 84 रन के अंतर से पराजित कर जीत अपने टीम के नाम हासिल कर लिया | पहले ज्ञात हो कि टूर्नामेंट में कुल सोलह टीमें हिस्सा लेंगी और 30 जनवरी 2025 को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा। यह क्रिकेट टूर्नामेंट नॉकआउट और टेनिस बॉल से खेला जाएगा | इस क्रिकेट टूर्नामेंट के अंपायर विपिन सिंह और रवि तिवारी है जो की इस क्षेत्र के काफी अनुभवी अंपायर माने जाते हैं | इस क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन में मुख्य रूप से रामकिंकर यादव
महाराजा कुंवर,प्रहलाद राय, आकाश कुंवर,करण मांझी,राहुल सिंह,निरंजन शाह,सतीश गुप्ता,गुलशन गुप्ता,पप्पू शाह,गोलू सिन्हा ,लालू यादव,नरेश यादव,पिंकू कुमार,हर्ष कुमार,प्रिंस सिंह,नाहीद खान,बबलू सिंह, लाडला आलम एवं अन्य उपस्थित रहे |

67
5584 views