logo

स्वामी विवेकानंद इण्टर कॉलेज बल्देवनगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान भी चलाया गया


सीतापुर : बल्देवनगर,मानपुर में आज दिनांक.07.01.2025 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शपथ दिलाई गई।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
विद्यालय के शिक्षक श्री चंद्र प्रकाश वर्मा जी ने विद्यालय के छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराने के बाद सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने हेतु शपथ भी दिलाई। प्रधानाचार्य अर्शउद्दीन रहबर ने अपने भाषण में बताया कि हम सब को सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। जिससे दुर्घटनाओं में कमी आ सके साथ ही लोगों के जान माल की सुरक्षा हो सके।आगे।छात्र–छात्राओं को संबोधित करते कहा कि इस सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं के आंकड़ों में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने अपील की सभी छात्र/छात्राएं स्कूल समय के बाद अपने गांव एवं घरों में सभी लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह की जानकारी देकर जागरूक करते हुए जनहित मे अपना कर्तव्य निभाएं।सड़क हादसों में कमी लाने के लिए हर व्यक्ति का जागरूक होना ज्यादा जरूरी है। तभी हादसों में कमी लाई जा सकती है। सभी को चौपहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। दोपहिया वाहन चालकों को भी हेलमेट लगाना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो नियमों के अनुसार कानूनी कार्रवाई झेलनी पड़ेगी।सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

0
35 views