logo

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

सोनीपत जिले के थाना खरखौदा की पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जगमिन्द्र उर्फ़ मोंटी निवासी फरमाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।

पुलिस पीआरओ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 9 दिसम्बर को जिला सोनीपत निवासी एक नाबालिग लडकी नें थाना खरखौदा में शिकायत दी कि आरोपी जगमिन्द्र उर्फ़ मोंटी उपरोक्त नें मेरे साथ दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना का भारतीय न्याय सहिंता की धाराओं व पोक्सो अधिनियम के तहत थाना खरखौदा में केस दर्ज किया गया था।

इसी मामले में थाना खरखौदा की जाँचकर्ता टीम में नियुक्त चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रविदास ने अपनी पुलिस टीम के साथ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए नाबालिग लडकी के न्यायालय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट के सामने कथन अंकित करवाकर महिला विशेषज्ञ व लीगल ऐड से काउंसलिंग करवाई गई थी।

वही दूसरी तरफ कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी जगमिन्द्र उर्फ़ मोंटी निवासी फरमाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

887
16693 views