बोकारो : दो चोर गए जेल l
JIO कंपनी के चार टावर से चार बैटरी चुराने वाले दो चोरों को 24 घंटे के अंदर बालीडीह थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आज DSP, मुख्यालय, बोकारो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 06 जनवरी को जियो कंपनी के सुपरवाइजर उपेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने थाना में दिए अपने शिकायत में लिखा कि 05 जनवरी को बोकारो रेलवे स्टेशन के आसपास के चार जियो टावर से 12 वोल्ट की चार बैटरी चोरी हो गई।इस कारण उस क्षेत्र के सभी टावर डाउन हो गए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बैटरी के साथ 24 वर्षीय संचित कुमार, पिता - जितेंद्र कुमार, थाना - बालीडीह और 21 वर्षीय समित कुमार सिंह, पिता - सूरजदेव सिंह, थाना - बालीडीह को गिरफ्तार कर लिया और आज उन्हें जेल भी भेज दिया गया।