लोगों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट पहनने के लिए किया जागरूक
★हेलमेट घर पर छूटा , सुरक्षा चक्र टूटा : दिनेश यादव★
★संवाददाता : विजय अवस्थी★
हरियावां(हरदोई)। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के दिशा निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने यातायात जागरूकता अभियान को लेकर दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया। सोमवार को हरदोई पिहानी मुख्य मार्ग पर थाना परिसर के सामने प्रभारी निरीक्षक दिनेश यादव ने पुलिस कर्मियों के साथ दो पहिया और चार पहिया वाहन के उन चालकों को सर्वप्रथम सम्मानित किया जो बाइक सवार दो सवारी और हेलमेट लगाए हुए थे तथा चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाए हुए थे उन्हें गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही कहा आप भी बाइक सवार उन लोगों को जरूर जागरूक करें जो बिना हेलमेट के दिखे दें। जो वाहन चालक बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते मिले उन्हें प्रभारी निरीक्षक ने समझाते हुए कहा कि आपकी जरा सी लापरवाही आपकी जानऔर आपके परिवार को कभी ना पूरी होने वाली आपकी कमी पूरे जीवन खल सकती है। साथ ही आपको आज गुलाब का फूल देकर इसलिए समझाया गया कि अगली बार आप यह गलती ना करें नहीं तो वाहन का चालान काटा जाएगा। लोगों का कहना है कि कहीं ना कहीं पुलिस की यह पहल जागरूकता जरूर लाएगी। इस दौरान उप निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह उपनिरीक्षक सुशील कुमार उप निरीक्षक धनपाल सिंह हेडकांस्टेबल सुनील तिवारी, वीरेंद्र कुमार, राजकुमार, शुभम श्रेष्ठ, सौरभ कुमार, अभिन्न चौधरी आदि मौजूद रहे।