logo

गुरू गोविन्द जी के प्रकाश पुरब के उपलक्षय में विशेष कीर्तन दरबार

मेरठ। गुरू गोविन्द जी के प्रकाश पुरब के उपलक्षय में गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा कंकरखेडा के तत्वाधान में दशमेश स्कूल में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें रागी भाईयों ने शब्द कीर्तन सुनाया।

इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष मंजीत सिंह कोछड ने सभी प्रकाश पुरब की बधाई देते हुए श्री गुरू गोविन्द सिंह के दिखाये रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

0
136 views