भाजपा सरकार नगर निगम चुनाव में अपना रही है दोगली आरक्षण नीति जोकि बर्दास्त नही की जायेगी - डॉ0 ओमवीर सिंह पंवार
आरक्षण नीति को लेकर कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम पानीपत जिला उपायुक्त को सौपा ज्ञापन
पानीपत । आगामी होने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा सरकार की भेदभाव व दोगली नीति के चलते आज जिला कांग्रेस अनुसूचित विभाग पानीपत के द्वारा आज सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लघुसचिवालय स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडर जी की प्रतिमा पर इक्क्ठा होकर अपनी मांगों को लेकर लघुसचिवालय हरियाणा राज्यपाल के नाम पानीपत उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन सौपा । ज्ञापन सौपते हुये कांग्रेस नेताओं ने तहसीलदार को अवगत कराया कि 2013 एव 2018 के नगर निगम चुनाव में पानीपत आरक्षित वार्डों की संख्या पांच थी अब भाजपा के विधायक व मंत्रियों के हस्तक्षेप के कारण यह वार्डो पांच से घटाकर तीन की जा है अधिकारी उसका कारण बता रहे है कि पिछड़ा वर्ग की आरक्षित वार्ड करने संख्या का डाटा वर्ष 2023 परिवार पहचान पत्र के हिसाब उठाया जा रहा है जब अनुसूचित जाति आरक्षित वार्ड करने डाटा वर्ष 2011 के हिसाब से उठा रहे है । वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ0 ओमवीर सिंह पंवार ने कहा यह भाजपा सरकार भेदभाव व दोगली आरक्षण नीति बिल्कुल भी बर्दास्त नही जायेगी । डॉ0 पवार ने कहा भाजपा सदैव बाबा साहेब भीमराव अम्बेडर के द्वारा बनाये सविधान मजाक बनाती आई है उन्होंने भाजपा सरकार से मांग की एक नगर निगम, एक चुनाव फिर नीति दो यह चलने वाला नही है । कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश प्रवक्ता बलजीत सरासर ने भी पुरजोर तरीके से विरोध करते हुये कहा कि हम किसी भी हद अपने हकों की लड़ाई लड़ने को तैयार है । उन्होंने अधिकारियो को भी चेताया कि जो अधिकारी नगर निगम चुनाव में गलत आरक्षण नीति से कार्य करेगा फिर न्यायालय में भी भुगतना पड़ेगा । जिला कांग्रेस अनुसूचित विभाग पानीपत के जिला अध्यक्ष व पूर्व पार्षद मदनलाल मजोका ने कहा भाजपा के हमेशा आरक्षण विरोधी रहे है यह लोग हमेशा सविधान के विरूद्ध काम करते है लेकिन हम चुप नही बैठेंगे । कांग्रेस नेता तिलकराज राजोरा ने कहा कि भाजपा बार बार दलित विरोधी कार्य करती है दो साल पहले नगर निगम मेयर पद के लिये ड्रा हो गया था जिसमे यह पानीपत मेयर पद आरक्षित कर दिया गया था लेकिन भाजपा नेताओ ने अपनी मनमर्जी करते हुये इसको दोबारा कर सामान्य कर दिया गया जोकि गलत है । इससे पहले सभी कांग्रेस नेताओं ने अपना रोष प्रकट करते हुये भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई ।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ ओमवीर सिंह पंवार, बलजीत सरासर, मदनलाल मजोका, जिला पार्षद जितेंद्र कुमार, तिलकराज राजोरा, ब्लाक समिति पानीपत के पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार, एडवोकेट नरेंद्र भिगान, सत्यपाल नरवाल, विकास आर्य, आजाद पुनिया, सुभाष गिल, अशोक पवार,राजबीर पोडिया, सुलेख टांक, शमशेर बाल्मीकि, पूर्व सरपंच प्रेम रंगा, चंद्रभान राठी, महिपाल सिंह, राजेन्द्र कंडेला, बिजेंद्र कुमार आदि काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।