logo

बोधगया में ईडी की बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर के तथागत होटल पर मारी रेड, आईएएस संजीव हंस से जुड़ा है पूरा मामला।

गया (बोधगया)
बोधगया के होटल तथागत में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है और पुल निर्माण विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार पर शिकंजा कसते हुए उनके ठिकाने पर छापा मारा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी की छापेमारी बिहार के तीन जगहों में हो रही है। जिसमे पटना में एक और गया में दो जगहों पर एकसाथ ईडी ने रेड मारी है। बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला आईएएस संजीव हंस से जुड़ा हुआ है। फिलहाल ईडी की टीम गया के तथागत होटल में छापा मारी है। ये होटल सुनील कुमार या उनके किसी रिलेटिव का बताया जा रहा है।
पिछले दिनों ईडी ने आईएएस संजीव हंस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पटना के स्पेशल कोर्ट में दो हजार पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी। इसमें हंस और पूर्व आरजेडी विधायक गुलाब यादव समेत अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया था। जांच एजेंसी ने संजीव हंस पर बिहार सरकार और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में विभिन्न पदों पर रहते हुए भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति बनाने का आरोप लगाया। ईडी की टीम ने आइएएस संजीव हंस के ठिकानों पर भी कई बार रेड मारी है। संजीव हंस बीते 18 अक्टूबर से न्यायिक हिरासत में हैं।

सुबह करीब 10 बजे के लगभग जांच के लिए तथागत होटल में घूसी ईडी की टीम शाम 6 बजे तक होटल के अंदर जमी रही। इस बीच टीम के साथ रहे पुलिस जैसे ही अपनी गाड़ियों से चार्जर या लेकटॉप लेने के लिए गाड़ी के पास पहुंचते कि मीडिया को लगता कि टीम शायद अब निकाल रही होगी और मीडिया होटल के गेट तक पहुंच जाते

9
2359 views