
ब्रह्मशक्ति सीनियर सेकेंडरी स्कूल थाना कलां में बाल वीर दिवस का आयोजन किया गया।
महापुरुषों के बलिदान को सदा याद रखें : प्राचार्य रामबीर सिंह
खरखौदा। ब्रह्मशक्ति सीनियर सेकेंडरी स्कूल थाना कलां में बाल वीर दिवस का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य रामबीर सिंह ने बताया कि सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के परिवार की शहादत को नमन करने का दिन है 26 दिसंबर। इस दिन गुरु गोविंद सिंह के दो छोटे वीर साहिबजादों को धर्म परिवर्तन न करने पर दुश्मनों ने जिंदा दीवार में चिनवा दिया था। यह दिन सभी भारतवासियों के लिए प्रेरणादायक है। छोटे-छोटे वीर बच्चों की शहादत को नमन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर साहिबजादों की याद में इस दिन को बालवीर दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि हमें सदा अपने महापुरुषों के बलिदान को याद रखना चाहिए व अपने धर्म पर अडिग रहकर उसकी रक्षा करनी चाहिए। इसके उपरांत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वीर बच्चों की शहादत को नमन किया तथा विद्यालय में मेरे सपनों का भारत व राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता करवाई गई।