logo

*भारत रत्नों के जयंती पर किया महादान*


*भारत रत्नों के जयंती पर किया महादान*


वाराणासी। भारत रत्न मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पण करने हेतु काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब के सदस्यों ने रक्तांजली अर्पण की महामना ने इतना बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय बनवाया एवं अटल बिहारी वाजपेई जी की सौवी जयंती के उपलक्ष में आज सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया गया।
सभी रक्त वीरों ने एसडीपी का महादान होमी भाभा कैंसर अस्पताल में किया प्रमुख रूप से प्रदीप इसरानी ने 204 बार राजेश गुप्ता ने 94 नीरज पारिख ने 99 बार सुमित जैन अमित गुजराती श्रेयस पारिख अभ्र्ज्योत इत्यादि ने प्रमुख रूप से एफरेसिस दान किया।

51
2683 views