एक शाम मोहम्मद रफी के नाम,100 वीं जयंती पर याद किए गए रफी साहब
फतेहपुर यूपी //विश्व प्रसिद्ध महान गायक मोहम्मद रफी साहब की 100 वीं जयंती पर फतेहपुर के जीटी रोड स्थित डांस ट्रेनिंग क्लब में यादें रफी नाम से गानों का कार्यक्रम रखा गया ,जिसको रफ़ियन ग्रुप ने ऑर्गनाइज किया ।इस कार्यक्रम में केक काटकर मोहम्मद रफी साहब का जन्म दिन मनाया गया व उनके गाए हुए अमर गानों को गा कर साथियों ने रफी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस कार्यक्रम में रफी साहब के चाहने वालों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर मो.शाहरुख खान , डॉ अति उल्लाह खान, डॉ एन.एम सलीम ,परवेज अहमद,शाहनवाज रफी,विवेक तिवारी, शारीक वॉच, एस एस टेलर,राजा भास्कर,यश डांस टीचर आदि उपस्थित रहे।हारमोनियम मास्टर शकील और ढोलक मास्टर पप्पू यादव ने महफिल में जान डाल दी।