logo

बुलेट बाईक सवार युवकों ने बच्चे को मारी टक्कर,गंभीरावस्था में बच्चा पीजीआई रैफर

सफीदों । उपमंडल के गांव अंटा में एक बुलेट बाइक सवारों ने एक साइकिल चला रहे बच्चे को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे की पहचान गांव अंटा निवासी लक्की (10) के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देकर बाईक सवार मौके से फरार हो गए। घटना होते ही आसपास के काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल लक्की को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां से उसे गंभीरावस्था में प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रैफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव अंंटा का लक्की (10) गांव में साईकिल चला रहा था। इसी दौरान गांव बड़ौद की तरफ से बुलेट बाईक सवार दो युवक आए और उन्होंने अपनी बाईक को लक्की की साईकिल में दे मारी। इस टक्कर में लक्की बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार टक्कर में बाइक बच्चे के ऊपर से होकर गुजर गई। इस घटना को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गए। कुछ ग्रामीणों ने उन बाईक सवारों का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन वे फरार होने में कामयाब हो गए। उधर ग्रामीण लक्की को लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने उसे गंभीरावस्था में प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रैफर कर दिया। उधर मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन बाईक सवारों की फूटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की कि आरोपियों बाईक सवारों को तत्काल पकड़ा जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। ग्रामीणों ने बताया कि लक्की बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और उसके पिता खुशी राम मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। लक्की गांव के सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता है।

ग्रामीणों ने रखी स्पीड़ ब्रेकर बनवाने की मांग
गांव अंटा के ग्रामीणों ने गांव में कई स्थानों पर स्पीड़ ब्रेकर बनवाने की गुहार प्रशासन से लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार के हादसे भी कई बार हो चुके है और काफी लोग चोटिल हो चुके हैं। स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग वे प्रशासन के सम्मुख कई बाद उठा चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। प्रशासनिक लापरवाही का ही नतीजा है कि हर रोज गांव में हादसे घटित हो रहे हैं।

0
0 views