logo

जेडीएस पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया संगम वार्षिकोत्सव समारोह

वाराणसी। बड़ागांव क्षेत्र के पाचोशिवाला स्थित जेडीएस पब्लिक स्कूल में संगम वार्षिकोत्सव समारोह दिनांक-21 दिसंबर 2024, दिन-शनिवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अनिर्बान दत्ता,सेना मेडल-कमाडेंट 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी थे। कार्यक्रम में आये अतिथि का विद्यालय के डायरेक्टर मेजर एस आर सिंह,प्रिंसिपल वंदना सिंह व मैनेजर विनोद पाण्डेय सहित विद्यालय परिवार द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन वंदन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।कार्यक्रम के दौरान नन्हें-मुन्हे बाल कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों एवं विद्यालय परिवार व अभिभावकों का मन मोह लिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों द्वारा जो मनोहर व मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया,उसके लिए वे निश्चित तौर पर बधाई के पात्र हैं व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। आने वाले समय में विद्यालय और प्रगति करें यह मेरी विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे शिवन्या पाण्डेय,रितिका पाण्डेय,
पूर्णिमा सिंह,रूद्र सिंह,प्रणव पाण्डेय,अंशिका त्रिपाठी,सौरभ पाण्डेय,सिद्धार्थ पाण्डेय,सगुन त्रिपाठी,मानवी गिरी,वर्षा चौबे,ग्रंथि दूबे,आरवी सिंह,काव्या दीक्षित,परी,यस्वी,सचिन व रिद्धि सहित आदि बच्चो ने संगम वार्षिकोत्सव समारोह 2024 में सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

16
2785 views