22 दिसम्बर 2024 को होगी परीक्षा, रूरल एसपी, एडीसी ने ब्रीफिंग में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार चौकीदार भर्ती परीक्षा हेतु प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग आयोजित
22 दिसम्बर 2024 को होगी परीक्षा, रूरल एसपी, एडीसी ने ब्रीफिंग में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जमशेदपुर (झारखंड)। 22 दिसम्बर 2024 चौकीदार भर्ती की लिखित परीक्षा जिला के 13 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किये जायेंगे। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन हेतु प्रतिनियुक्त स्टैटिक, गश्ती, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई।
ब्रीफिंग में सिटी एसपी श्री ऋषभ गर्ग, एडीसी श्री भगीरथ प्रसाद ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक आयोजित किये जाएंगे। परीक्षा के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी, इसके अलावे वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी, प्रत्येक परीक्षार्थियों का फ्रीस्किंग किया जाएगा।
उन्होने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जाए। बज्रगृह से परीक्षा केन्द्र तक परीक्षा संबंधी कागजात समय पर पहुंचे यह सुनिश्चत कराये। इसके अलावे परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा, जिसका दुरभाष नम्बर 0657-2440111 जारी किया गया है।
परीक्षा के दौरान अफवाह की स्थिति न हो इसके लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सतर्क, सजग एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए नियंत्रण कक्ष तथा वरीय अधिकारियों को सूचित करने का निदेश दिया गया। रूरल एसपी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों एवं उसके आस-पास शांति एवं विधि व्यवस्था के निमित पुलिस बल सदैव भ्रमणशील रहेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में महिला पुलिस की अलग से तैनाती रहेगी।
बैठक में कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, डीएसपी श्री भोला प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।