जीकैप के उद्देश्य से प्रेरित होकर मदन लाल गुर्जर ने शैक्षणिक भवन हेतु एक लाख का सहयोग किया
उदयपुर l दिनांक 19 दिसंबर 2024 को रामफूल गुर्जर PRO (संस्थापक - GKAP राज. & सदस्य- राज्य उपभोक्ता आयोग जयपुर) ने उदयपुर मे मीटिंग आयोजित कर GKAP के VISION & MISSION के बारे मे बताया और लोगों को प्रेरित किया, PRO साहब हमेशा समाज की प्रेरणा रहे हैं और हमेशा GKAP एवं समाज के प्रति समर्पित रहते है, इसके लिए पूरा गुर्जर समाज और GKAP परिवार आपका आभार प्रकट करता है। मदन लाल गुर्जर, सचिव- कृषि उपज मंडी, उदयपुर पुत्र देव किशन गुर्जर (निवासी- गांव नैनपुरिया, तह. नाथद्वारा, राजसमंद) ने GKAP के उद्देश्य से प्रेरित होकर GKAP के बहुउद्देशीय शैक्षणिक भवन के लिए 1,00,000/- एक लाख रुपये का शिक्षा दान दिया l आशा है की मदन जी की इस मुहिम से पूरे मेवाड संभाग मे GKAP के कार्य को गति मिलेगी l इस मौके पर डॉ. हेमंत धाभाई (पूर्व अध्यक्ष- GKAP & निदेशक AITS, उदयपुर), प्रभु लाल गुर्जर (समाज सेवी, फतेह नगर), नेतराम गुर्जर (साइबर पुलिस, उदयपुर), रामेश्वर गुर्जर (जिलाध्यक्ष- पथिक सेना, उदयपुर), नरेंद्र अवाना (प्राधनाध्यापक - वल्लभ नगर), मुकेश गुर्जर (व्यापारी), मुकेश कुमार छावडी (राज. पुलिस), रामदेव गुर्जर (राज. पुलिस), जगदीश गुर्जर (रेलवे) सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।