logo

पितृ दोष के कष्टों से मुक्ति परिवार के परिजनों के जीवन में खुशहाली ही खुशहाली। हम सभी देखते हुए आ रहे हैं कि कई व्यक्

पितृ दोष के कष्टों से मुक्ति परिवार के परिजनों के जीवन में खुशहाली ही खुशहाली।

हम सभी देखते हुए आ रहे हैं कि कई व्यक्तियों के जीवन में लंबे समय से परेशानियों का दौर चलता रहता है। ऐसे व्यक्ति तांत्रिक, भोपा, तीर्थ स्थल, पंडित, ज्योतिष विशेषज्ञ, हस्तरेखा विशेषज्ञ, आदि के जगह पर चक्कर पर चक्कर लगाने के पश्चात भी उनको लंबे समय से चल रहे हैं कष्टों से मुक्ति नहीं मिलती है। यहां तक की कई व्यक्ति मेहनत से कमाई हुई पूंजी भी शांति सुख पाने के लिए। बर्बाद कर देते हैं। लेकिन उसके पश्चात भी कष्टों से पीड़ित व्यक्ति को सुख शांति की प्राप्ती नहीं होती है। उसका मूल कारण है कि कई व्यक्तियों का जीवन पितृ वादा से ग्रसित रहता है। जिसके कारण परिजनों के आपस में विवाद, व्यापार में नुकसान, बेरोजगारी, शुभ कार्यों में वादा, निसंतानता, परिजनों में अक्सर रोग की परेशानी, हर समय मानसिक चिंता, परेशानियों पर परेशानियों का दौर, आदि कष्टों से घिरा जीवन व्यतीत करते हुए। कष्टों की मुक्ति के लिए। इधर-उधर भटकते रहते हैं। लेकिन ऐसे कष्टों से पीड़ित व्यक्ति को बड़ी मुश्किल और बड़े प्रयत्नों से शांति का मार्ग प्राप्त होता है। लेकिन कई व्यक्ति ऐसे भी है। जिनको लंबे समय तक भटकने के पश्चात भी शांति का मार्ग नहीं मिलता है। क्योंकि जन्मपत्री एवं कुल पितृ दोष की पूर्ण जानकारी नहीं होने के कारण ऐसे व्यक्तियों को शांति का मार्ग कभी नहीं मिल पाता। जीवन भर कष्टों के साथ में ही जीवन व्यतीत करना पड़ता है। ऐसे पितृ वादा से पीड़ित व्यक्तियों के लिए। कम मूल्य में सुंदर मुक्ति का उपाय जो किस प्रकार है। मार्गशीर्ष महीने की चतुर्दशी तिथि से पिशाच मोचन श्राद्ध का एक महीने का शुभारंभ होता है। जिसको हम मलमास का महीना कहते हैं। इस मलमास के महीने में क्रोधित पितरों की शांति का उपाय जरूर करना चाहिए। जिससे क्रोधित पितरों की दृष्टि से परिजनों की सुरक्षा बनी रहे। पितरों की क्रोधीत दृष्टि सुरक्षा का मतलब है कि आपके जीवन में सुख शांति सुख समृद्धि का उदय होना। इस मलमास के महीने में पितरों की शांति के उपाय से कुल के पितरों को भी बड़ी शांति प्राप्त होती है। जिससे कुल पितृ खुश होकर परिजनों को सुख समृद्धि संतुष्टि एवं शांति का आशीर्वाद देते हैं। परिवार के सभी परिजन सभी कष्टों से मुक्त होकर सुख समृद्धि के साथ में अपना जीवन व्यतीत करते हैं। इसीलिए जिस व्यक्ति की जन्मपत्रिका एवं परिवार में कुल पितरों का दोष हो ऐसे व्यक्ति को मलमास के महीने में पितृ दोष समस्या निवारण का उपाय करना चाहिए। जिससे पितृ एवं परिजनों को सुख संतुष्टि का मार्ग प्राप्त हो। संपूर्ण जानकारी के लिए।
संपर्क नंबर-766 50 70 911,

0
1247 views