logo

नियोजित शिक्षकों ने कालबद्ध प्रोन्नति हेतु जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

बिहार(नालंदा)। कालबद्ध प्रोन्नति की माँग हेतु नालंदा जिले में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष श्री रौशन कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर विभाग की मनोदशा से अवगत कराया। बताते चलु की नियोजित शिक्षकों की नियमावली में कालबद्ध प्रोन्नति सहित अन्य प्रकार की प्रोन्नति की बात कही गयी है। विभाग द्वारा सुस्ती बरतने पर शिक्षकों ने माननीय उच्च न्यायालय के शरण मे भी गए हुए थे,जहाँ प्रमोशन हेतु केस में जीत भी मिली थी। इसके बावजूद विभाग ने लापरवाही दिखाते हुए प्रोमशन को ठंडे बस्ते में डाल दिया। परन्तु हाल ही में कोर्ट के एक फैसले के बाद बहुत सारे जिले ने शिक्षकों को प्रोमशन देना शुरू किया। इस संबंध में जब नालंदा जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी से संघ के जिला अध्यक्ष ने बात की तो केवल आजतक आश्वाशन ही मिलता रहा है,इसमें किसी भी प्रकार से कोई भी उचित कार्यवाई नही की गई। विभाग द्वारा उचित कदम नही उठाने के कारण जिला अध्यक्ष श्री रौशन कुमार ने जिलाधिकारी से उचित कार्यवाई करते हुए प्रोमशन हेतु गुहार लगाया है। इस ज्ञापन में अन्य जिले में हुए कालबद्ध प्रोन्नति का सबूत भी दिया गया है।

309
10754 views