होम्योपैथिक की दावों पर लेबल नहीं लगा होने के कारण मरीज होते हैं परेशान।
लखनऊ जिला होम्योपैथिक अस्पताल गोमती नगर हनीमैन चौराहा स्थित चिकित्सालय परिसर में मिलने वाली होम्योपैथिक की दवाओं पर लेबल ना लगा होने के कारण मरीज यह जान पाने में असमर्थ रहते हैं कि कौन सी दवा किस समय खानी है। यह इस दवा का क्या नाम है और किसकी है जो सीसी में दवा दी जाती है उस पर दवा का नाम नहीं लिखा रहता ओपीडी के पर्चे पर लिखा रहता है लेकिन यदि मरीज अपने घर में तीन से चार लोगों की दवा एक साथ लेता है। तो उसे इतनी सीसी मिल जाती है कि वह भ्रमित हो जाता है कि कौन सी दवा किसकी है इसलिए यह एक गंभीर समस्या है। जिस पर प्रशासन एवं शासन को संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई अवश्य करना चाहिए और मरीजों को सुविधाजनक उपचार एवं औषधीय प्राप्त हो सके इस हेतु सरकार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवश्य ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।