logo

झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने बासुकीनाथ में सपरिवार किया पूजा, जगह जगह पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत। अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले यह हमारी प्राथमिकता होगी- संजय यादव


दुमका। झारखंड सरकार के उद्योग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सह राजद के प्रदेश प्रधानमहासचिव श्री संजय प्रसाद यादव शनिवार को बाबा फौजदारी नाथ के दरबार बासुकीनाथ में सपरिवार पूजा अर्चना किए। इसके पूर्व उन्होंने देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम में मत्था टेक कर सपरिवार पूजा कर झारखंड राज्य की खुशहाली की कामना किया। मंत्री के साथ राष्ट्रीय जनता दल के विधायक दल के नेता देवघर विधायक सुरेश पासवान सहित सैकड़ों समर्थक साथ चल रहे थे। श्री यादव दर्जनों गाड़ियों के काफिके के साथ बासुकीनाथ धाम पहुंचे थे। जरमुंडी पहुँचने पर जगह जगह पर राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जोशीले अंदाज में भव्य स्वागत किया। उनकी एक झलक पाने के लिए और सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई थी। मंत्री श्री यादव ने कहा कि सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने जो दायित्व उनको दिया है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले यह हमारी प्राथमिकता होगी। राज्य का विकास केवल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार में ही संभव है। इस सरकार में गरीब, गुरबे के साथ अगड़़ी और पिछड़ी जाति के लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता होगी। मौके पर जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के नेता डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद पंडित, प्रदेश सचिव जयकांत जायसवाल,प्रमुख मरीक, बाबूराम हांसदा, ललित यादव, रामसुंदर पंडित, अजित यादव,संतोष मंडल, सुबोध यादव, सीताराम मांझी सहित भारी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

466
955 views