logo

विश्व में कल्याण होने को लेकर दस दिवसीय बौद्ध पूजा शुरु, महाबोधि मंदिर में होगा 22वां काग्यू मोनलम चेनमो पूजा

गया (बोधगया)
बोधगया में स्थित विश्व धरोहर महाबोधी मन्दिर में रविवार से विश्व शांति और सभी जीवों के कल्याण की कामना के साथ दस दिवसीय 22वां काग्यू मोनलम चेनमो पूजा की शुरूआत होगी। जिसको लेकर महाबोधी मन्दिर परिसर को आकर्षक फूलो से सजाया गया है। इस पूजा में पारंपरिक और विशेष परिधान में हजारों बौद्ध लामा व श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। तिब्बती बौद्ध धर्मावलंबियों की काग्यू परंपरा के आध्यात्मिक गुरु 17वें करमापा थिनले थाए दोरजे के नेतृत्व में पूजा का आयोजन किया जाना है। जिसमे उनके द्वारा अपने अनुयायियों को पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे आध्यात्मिक मार्गदर्शन कराया जाएगा। इस पूजा-प्रार्थना में काग्यू वंश के श्रेष्ठ लामा भी भाग ले रहे हैं।

0
1729 views