प्रधानमंत्री के आगमन पर प्रयागराज में यातायात डायवर्जन प्लान जारी|||
प्रयागराज: माननीय प्रधानमंत्री के दिनांक 13 दिसंबर 2024 को जनपद प्रयागराज आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था के लिए व्यापक डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह डायवर्जन कार्यक्रम के समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।डायवर्जन प्लान के मुख्य बिंदु1. पूरामुफ्ती: सभी कामर्शियल वाहनों का डायवर्जन पुरामुफ्ती चौराहा, मंदर मोड़, हैप्पी होम और टीपी नगर तिराहे से लागू रहेगा।2. मामाभांजा चौराहा: बड़े और कामर्शियल वाहन लेप्रोसी की तरफ से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे (सवारी बसें छूट)।3. रामपुर करछना: कामर्शियल और बड़े वाहन शहर की ओर प्रवेश वर्जित रहेंगे (सवारी बसें छूट)।4. परेड क्षेत्र: तिकोनिया चौराहा, गल्ला मंडी तिराहा, दारागंज मोरी रैंप, मिंटो रोड, नया ब्रिज अंडरपास और मेला क्षेत्र की ओर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।5. नवप्रयागम चौराहा और डीपीएस नैनी मार्ग: इन क्षेत्रों में समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।6. लेप्रोसी और फाफामऊ मार्ग: इन रास्तों से कामर्शियल और बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।वाहनों की पार्किंग व्यवस्था1. लेप्रोसी मार्ग: 17 नंबर प्लॉट संगम क्षेत्र पार्किंग।2. मिंटो रोड: तालाब नवल राय रोड पार्किंग।3. जीटी जवाहर मार्ग: हेलीपैड पार्किंग (परेड क्षेत्र)।4. झूसी मार्ग: महुआ बाग पार्किंग।5. प्रतापगढ़/लखनऊ मार्ग: बड़ा बघाड़ा पार्किंग।एडवाइजरीवीआईपी मार्गों पर आम जनता से आवागमन न करने की अपील की गई है।एंबुलेंस एवं मरीजों को अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।यातायात उपायुक्त ने जनता से सहयोग की अपील की है ताकि कार्यक्रम के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखी जा सके।