logo

दुर्घटनाओं की आशंकाओं के प्रति रिफाइनरी करेगी जागरूक :उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह


पानीपत। रिफाईनरी परिसर के बाहर लगते क्षेत्रों में सम्भावित दुर्घटनाओं की आशंकाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रिफाईनरी इन गांव व क्षेत्रों में जागरूकता कैम्प लगाएगी और लोगों को किसी भी तरह के ऐसिड या अन्य गैस सम्बंधी होने वाले नुकसानों से बचने के लिए उपाय भी सुझाएगी।

उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने वीरवार को लघु सचिवालय में रिफाईनरी व अन्य आसपास के क्षेत्रों में होने वाली विभिन्न मॉक ड्रिल को लेकर आयोजित की गई बैठक में उक्त निर्देश देते हुए कहा कि जब भी मॉक ड्रिल आयोजित की जाती है तो रिफाईनरी के अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि उसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ इसकी जागरूकता को लेकर आमजन में भी इसका प्रचार-प्रसार करें।

उन्होंने कहा कि प्राय देखने में आया है जब भी दुर्घटनाएं होती है या उनकी आशंका बनती है तो आमजन बगैर किसी जागरूकता के उसका शिकार हो जाता है। इसलिए सबसे पहले यह जरूरी है कि जो स्थान दुर्घटना सम्भावित है वहां पर काम करने वाले लोग स्वयं जागरूक हों या दुर्घटना होने पर किन विभागों की सहायता ली जानी है उन विभागों को भी जागरूक होना जरूरी है।
डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए लघु फिल्में भी तैयार करके लोगों को दिखाई जाए और साल में 3 से 4 बार नियमित रूप से इन्हें दिखाया जाए। यही नहीं जो भी ग्रामसभाएं आयोजित की जाती हैं उनमें भी लोगों को जागरूक करने के लिए ये लघु फिल्में दिखाई जा सकती है।
एडीसी डॉ0 मनोज कुमार ने कहा कि मॉक ड्रिल या सम्भावित दुर्घटनाओं के अन्दर मुख्य धारा में काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण देना अनिवार्य है। खासकर पुलिस विभाग को आगामी समय में स्थानीय पुलिस लाईन या अन्य स्थान पर प्रशिक्षण देना सुनिश्चित किया जाए जिसमें करीब 500 से एक हजार तक पुलिस कर्मी भाग लें। यह प्रशिक्षण विभिन्न चरणों में आयोजित किया जाए।
रिफाईनरी के अग्री एवं सुरक्षा के जीएम के0पी0 मोहन्ती ने बताया कि उक्त आदेशों को सुनिश्चित करने के लिए इस पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह रिफाईनरी में एसेटिक एसिड से सम्बंधित मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी जिसमें 650 मीटर तक का परिसर के बाहर का क्षेत्र लिया गया है। इसको लेकर रिफाईनरी की ओर से सूचना दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों को जागरूक करने के लिए कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिफाईनरी की ओर से प्रात: 9 बजे प्रतिदिन हॉर्न बजाया जाता है जो कार्यस्थल का होता है। आपातकाल के लिए भी रिफाईनरी में अलग तरह का हार्न बजाया जाता है जो लगातार 8 मिनट तक बजता है। रूटिन में कोई भी हॉर्न रिफाईनरी की ओर से नही बजाया जाता। इस मौके पर एसडीएम स्वप्रील पाटिल, डीआरओ, डीडीपीओ राजबीर सिंह, तहसीलदार कुलदीप मलिक, डीएसपी संदीप सिंह, रिफाईनरी के अग्री एवं सुरक्षा के डीजीएम के0के0 झां0, प्रबंधन एवं कल्याण के प्रबंधक जोगिन्द्र सिंह और अग्री एवं सुरक्षा के प्रबंधक प्रदीप कुमार मौजूद रहे।

126
14650 views
  
7 shares