नगर पालिका परिषद पीथमपुरदिनांक - औद्योगिक नगरी पीथमपुर 06/12/2024 झोन - 06 वॉर्ड - 24
"स्वच्छ सर्वेक्षण 2024" को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी *श्री निशिकांत शुक्ला एवं अध्यक्ष महोदय श्रीमती सेवंती सुरेश पटेल व नोडल अधिकारी श्री हिमांशु सिंह निर्देशानुसार* आज दिनांक 06/12/2024 को स्कूल चौराहा और बस स्टैंड सागौर में चालानी कार्रवाई की गई जिसमें दुकानदारों से 2 किलो पॉलिथीन जब्त की गई अथवा 700 रूपए का स्पॉट फाइन किया गया जिसमे जॉन प्रभारी दिव्या खांडे दारोगा संतोष खत्री मेट रियाज खान और टीम अलाइड सलूशन से विष्णु परमार, दीपक कुंवर, पंकज सिसोदिया और जॉन कर्मचारी ओर सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।