logo

*शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी सेवानिवृत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन*




*मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा समेत सेवानिवृत शिक्षकों को किया गया सम्मानित*

सीतापुर: बीआरसी बेहटा पर गुरुवार को शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें हाल में ही सेवानिवृत हुए शिक्षकों को सम्मामित किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बेहटा इकाई की ओर से किया गया।आयोजन के मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश वर्मा को प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सिद्दार्थ पटेल ने शाल व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि सांसद रहते हुए उन्होंने विद्यालयों के सुधार हेतु भरसक प्रयास किये ।जनपद के सभी विद्यालयों में बने स्मार्ट क्लास उनके ही प्रयास का परिणाम है। उन्होंने शिक्षकों को अपने दायित्व की याद दिलाते हुए कहा कि समाज मे उनका सबसे ऊंचा स्थान है जिसे बनाये रखने के लिए अपने को समर्पित रखें । आपका प्रयास ऐसा हो कि लोग अपने बच्चे के प्रवेश के लिये प्राथमिक विद्यालय को ही चुनें ।आयोजन में सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला व छोटेलाल अवस्थी को शाल, मोमेंटो व धर्मग्रन्थ देकर शिक्षक संघ की तरफ से से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बेहटा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पिडुरिया की शिक्षिका रुचि अग्रवाल ने नाटक मंचन कर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। नाटक मंचन से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि ने अध्यापिका रुचि अग्रवाल को अपने संबोधन के दौरान कई बार शुभकामनाएं दी। इस दौरान आवासीय कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने बाल विवाह समेत कई पहलुओं पर मंचन कर लोगो का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवींद्र दीक्षित , बेहटा इकाई अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल , जय कुमार वर्मा,महामंत्री पंकज शाक्य , राहुल सिंह रघुवंशी ,नवीन श्रीवास्तव, भगत सिंह चाहर, सत्यप्रकाश वर्मा ,दरखशां खातून, रुचि अग्रवाल,रीता वर्मा,दीप्ति श्रीवास्तव,अंजली, श्रीमती राजेश वर्मा,पूनम वर्मा, मधुकर श्रीवास्तव , तुफैल अहमद , साबिर अली,अश्वनी सिंह,पवन सिंह,नसीर अहमद,शिवसागर,महेंद्र पांडेय,राजेन्द्र वर्मा,हंसराज वर्मा,अवलोक वर्मा,संदीप वर्मा,अतुल शुक्ला,अनिल अवस्थी,वफाउल्ला खान,कमरुल हसन,कौशल किशोर,जयप्रकाश दिर्वेदी सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे ।

बॉक्स
शिक्षक संघ की तरफ से पत्रकारों को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से ब्लॉक अध्यक्ष सिद्दार्थ पटेल ने क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, खुर्शीद गौरी, खालिद मंसूरी, सौरभ दिर्वेदी, मोहम्मद रेहान, नन्दकिशोर नाग को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

0
4523 views