Bokaro#सोमवार शाम जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) श्रीमती वंदना शेजवलकर परिवहन विभाग, झारखण्ड रांची के द्वारा *स्कूल बसों का फिटनेस एवं अन्य सभी कागजात दुरूस्त कराने का निदेश दिया l
*सभी प्राचार्य संचालित स्कूल बसों का फिटनेस एवं अन्य कागजात अविलंब दुरूस्त करें l
DTO
सोमवार शाम जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) श्रीमती वंदना शेजवलकर ने कहा कि परिवहन विभाग, झारखण्ड रांची के द्वारा *स्कूल बसों का फिटनेस एवं अन्य सभी कागजात दुरूस्त कराने का निदेश प्राप्त हुआ है।
अतः उक्त के आलोक में सभी प्राचार्य, निजी विद्यालयों से अनुरोध है कि *वह अपने विद्यालय अधीन संचालित सभी वाहनों (स्कूल बसों) का फिटनेस एवं अन्य सभी कागजात यथाशीघ्र दुरूस्त कराना सुनिश्चित करें ,अन्यथा जाँच के कम में त्रुटि पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम 1988 के सुसंगत धाराओं* के तहत कार्रवाई करते हुए दण्ड अधिरोपित किया जायेगा।