logo

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नॉर्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन

अलीगढ (उप्र )


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के ग्रासी हॉकी मैदान और सिंथेटिक हॉकी मैदान पर आगामी 30 नवंबर 2024 से 7 दिसंबर 2024 तक नॉर्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के निर्देशन में संम्पन्न होगा ।
इस टूर्नामेंट में नॉर्थ ज़ोन की 36 विश्वविद्यालयों की टीमों ने अपनी प्रविष्टि दी है। सभी प्रतिभागी टीमों के ठहरने की व्यवस्था एनआरसी हॉल में की गई है। टूर्नामेंट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। मैचों के लिए निर्णायक अलीगढ़ से बाहर के होंगे और वे इस क्षेत्र में प्रशिक्षित हैं।
पिछले टूर्नामेंट की सफलता
गौरतलब है कि वर्ष 2018-19 में भी नॉर्थ ज़ोन हॉकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन एएमयू के इन्हीं हॉकी मैदानों पर हुआ था। उस प्रतियोगिता में एएमयू की हॉकी टीम ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर को हराकर फाइनल मुकाबला जीता था। उस समय 34 विश्वविद्यालयों ने अपनी प्रविष्टि दी थी, जिनमें से 22 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया था।
उद्घाटन समारोह एवं पहले मैच का विवरण
इस वर्ष के टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 30 नवंबर 2024 को सुबह 9:30 बजे आयोजित होगा। उद्घाटन एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़ और रजिस्ट्रार, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन मैच एएमयू और राजू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी, प्रयागराज के बीच खेला जाएगा।
यह सभी जानकारी टूर्नामेंट के डिप्टी डायरेक्टर अनीस उर रहमान खान द्वारा उपलब्ध कराई गई है।


"एएमयू हॉकी का संक्षिप्त इतिहास
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने भारतीय हॉकी में कई उत्कृष्ट खिलाड़ियों को दिया है।
• वीपी गोविंदा: 1972 और 1976 के ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे।
• पद्मश्री जफर इकबाल: 1980 के ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। वे भारतीय टीम के कप्तान, कोच और चयनकर्ता भी रहे।
• प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी: केके यादव, शमशाद ए खान और आसिफ जफर जैसे खिलाड़ी एएमयू हॉकी ग्राउंड से निकले हैं।
• कंबाइंड यूनिवर्सिटी टीम: मोहम्मद हुसैन और अनीस उर रहमान खान ने भारतीय हॉकी टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
एएमयू हॉकी ग्राउंड ने भारतीय हॉकी को समृद्ध करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।"

7
4981 views