logo

सिलफोर पंचायत चंदनकियारी के अर्जुन कुमार महतो देश की सीमा में दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुएं आज इस 21 वर्षीय वीर पर पूरे देश को गर्व है साथ ही पूरे चंदनकियारी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया l

*अग्निवीर के जवान शहीद अर्जुन महतो को दी नम आंखों से बिदाई पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीद अग्निवीर को दी गई अंतिम सलामी उमड़ा जनसैलाब l

*जबतक सूरज चांद रहेगा तबतक अर्जुन का नाम रहेगा, जैसे नारों के साथ रविवार को अग्निवीर के जवान शहीद अर्जुन महतो का पार्थव. शरीर सिल्फोर गांव पहुंचा हर आंखें नम थी. शहीद महतो का अंतिम दर्शन और एक झलक पाने को भीड़ उमड़ पड़ी l

*रविवार शहादत की खबर मिलने के साथ पार्थिव शरीर घर पहुंचने की खबर पाकर आसपास लोग सहित पूरे चंदनकियारी से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे l शहीद होनेवाले अग्निवीर का पहला जवान था, जिसकी शहादत पर पूर चंदनकियारी के लोग अपने आंसुओं को रोक नही पाया और उनके घर पहुंच कर न सिर्फ उनके परिजनों को शांत्वना दिया बल्कि देश के नाम पर कुर्बान होने पर गर्व भी महसूस किया*

*पहुंचे डूमरी के बिधायक - शहादत की सूचना पाकर डूमरी के बिधायक टाईगर जयराम महतो सिल्फोर गांव में पहुंचे*

*सैनिक सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि - पूरे सैनिक सम्मनर के साथ अर्जुन महतो को दामोदर नदी के किनारे सलामी दी गई एवं उसकीअंत्येष्टि की गई. *रामगढ़ कैंट से सैनिकों का एक दल पार्थव शरीर लेकर गांव पहुंचा*
*शहीद अर्जुन महतो*

*चंदनकियारी प्रखंड के सिलफोर पंचायत अंतर्गत फतेहपुर निवासी लंकेश्वर महतो के पुत्र था. जवान असम बोर्डर पर तैनात था l

*वह सिलीगुड़ी में बतौर अग्नीवीर 2023 में बहाल हुआ था. जो कि असम के बोर्डर में तैनात था । बीते 22 नवम्बर की रात चीनी आतंकवादी हमले में गोली लगी और मौत हो गई थी. मृत जवान तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था l

7
2850 views