logo

नालियाँ चोक खडंजा पगडण्डी मे तब्दील,ग्रामीणों को निकलने में हो रही परेशानी

★ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार बने अनजान★

●संवाददाता : विजय अवस्थी●
अहिरोरी(हरदोई)। ब्लॉक क्षेत्र के अंर्तगत ग्रामपंचायत गोवर्धनपुर के सदिकामऊ अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है एक तरफ योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव के गलियारों को इंटरलॉकिंग के तहत चमका रही हैं तो दूसरी ओर एक ऐसा गांव जहाँ अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है इस गांव में गलियों पंगडंडी मे तब्दील हो चुकी हैं जिससे पढने वाले बच्चों को और ग्रामीणों को निकलने मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है सदिकामऊ गांव की सड़क को देख कर इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार सिर्फ विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत सरकार के विकास के दावे को खोखला साबित कर रही है।
ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर के सदिकामऊ गांव में श्रीधर के मकान से राजकिशोर के मकान की ओर जाने वाली सड़क की हालत दयनीय है। वर्षा के बाद इसकी स्थिति और भी बदतर हो गई है। इस पथ से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में यह खडंजा कीचड़ और झाडियों में तब्दील है। ग्रामीणों को खडंजा और नाली की दरकार है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारों से भी कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व खडंजे का निर्माण किया गया था उसके बाद आज तक सड़क में निर्माण कार्य नहीं किया गया है। जिससे यह रास्ता पगडण्डी मे तब्दील हो चुकी है मुखिया को भी इस समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया देखना अब यह है कि इस रास्ते को कब तक बनबाया जाएगा।

23
1193 views