logo

डॉ. महेंद्र मीना ने शादी में शगुन का एक रुपया लेकर दिया समाज को नया संदेश

दौसा 12 नवंबर 2024 को दौसा निवासी श्रीमती प्रेम देवी एवं मानसिंह मीना के सुपुत्र डॉ. महेन्द्र मीना Agriculture (Scientist) सैंथल रोड़, मानसिंह पैलेस, दौसा का विवाह डॉ. मधु निवासी दुंदीपुरा, हरिया का मन्दिर, तह. सपोटरा के साथ संपन्न हुआ है l डॉ. महेन्द्र मीना SKNAU जोबनेर मे Scientist पद पर कार्यरत है व डॉ. मधु Ph.D करते हुए शोध कार्य कर रही है ज्ञात रहे डॉ. महेंद्र 2021 मे एग्रो इंडिया हेक़थोन के नेशनल विजेता रहे है साथ ही अब तक 4 पेटेंट प्राप्त कर चुके है और इन्होने 2 बार विश्व प्रसिद्ध पत्रिका नेचर मे शोथ पत्र प्रकाशित करवा कर देश और दुनिया मे अपना और समाज का नाम रोशन कर चुके है l दूल्हे के पिता मानसिंह मीना ने शगुन के रूप में एक रुपए और नारियल लेकर शादी की है, दहेज मुक्त विवाह को बढ़ावा दिया। दूल्हे के पिता ने बताया कि वर्तमान समय में दहेज लेने-देने की होड़ सी मची हुई है। इस होड़ में लड़की के पिता यदि गरीब हैं तो उसको उधार लेकर दहेज देना पड़ता है और वह इस उधारी से जिंदगी भर मुक्त नही हो पाता । इसलिए समाज में दहेज रूपी कुरीति को खत्म करने एवं समाज को नया संदेश देने के लिए मानसिंह जी ने अपने बेटे की शादी में दहेज नही लेकर समाज को एक नया संदेश देने का प्रयास किया हैं। इस दौरान दौसा सांसद मुरारीलाल मीना एवं डी सी बैरवा ने इस अच्छी पहल के लिए डॉ. महेंद्र व डॉ. मधु को आशीर्वाद दिया एवं मानसिंह मीना को दहेज़ मुक्त शादी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है।

6
2603 views