logo

हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने पानीपत में 25 दिव्यांगजनों को दिए 25 लाख रूपये के स्वीकृति ऋण पत्र


पानीपत, 12 फरवरी। हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने शुक्रवार को जिला प्रबंधक कार्यालय के सभागार में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित ऋण स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह एक कारगर योजना है जिसका दिव्यांगजन फायदा उठा रहे हैं। इससे वे अपने रोजगार को स्थापित कर अपने भविष्य को मजबूत कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आप जिस कार्य के लिए ऋण ले रहे हैं उसे सच्ची भावना से उसी कार्य में लगाए ताकि उस कार्य से आपको अच्छी आय अर्जित हो और आपके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। उन्होंने अपील की कि आप सब निगम की किस्तों को समय पर अदा करें। इससे आपको ब्याज में भी एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

निर्मल बैरागी ने कहा कि नियमित समय में ऋण की अदायगी के बाद आप अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए 15 लाख तक के ऋण भी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि विदेश में उच्च शिक्षा हेतु भी 20 लाख रूपये तक का ऋण 3.50 प्रतिशत से लेकर 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर लिया जा सकता है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के बच्चें अपनी पढ़ाई को पूरी कर सकें और ऋण के अभाव में पढ़ाई से वंचित ना रहे। इसके लिए सरकार ने शिक्षा ऋण की व्यवस्था की है।

उन्होंने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना की इस महामारी में कोई भी ढिलाई ना बरते। मास्क का प्रयोग करें और स्वच्छता का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कोविशिल्ड व कोवैक्सिन की गुणवत्ता की गूंज विदेशों तक पंहुच चुकी है। निर्धारित माप दण्डों के तहत वैक्सिन को अवश्य लगवाएं ताकि स्वस्थ समाज और स्वस्थ देश की कल्पना साकार हो सके। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की जिला प्रधान डॉ0 अर्चना गुप्ता, जिला प्रबंधक युद्धवीर सिंह गुलिया, क्षेत्रिय अधिकारी सुमित कुमार सहित विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। इस ऋण स्वीकृति पत्र कार्यक्रम में 25 दिव्यांग व्यक्तियों को 25 लाख रूपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।

126
14664 views
  
59 shares