राष्ट्रीय लोक अदालत 22 दिसम्बर को, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने जिले के सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों
राष्ट्रीय लोक अदालत 22 दिसम्बर को, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव समीक्षा गौतम ने जिले के सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ किया मीटिंग का आयोजन ।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में दिनांक 20.11.2024 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जिले के सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया ।
सचिव समीक्षा गौतम ने बताया कि माननीय कार्यकारी अध्यक्ष महोदय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार समस्त अधीनस्थ न्यायालयों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों एवं तालुका विधिक सेवा समितियो पर आयोजित होने वाली इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अब दिनांक 14.12.2024 शनिवार के स्थान पर दिनांक 22.12.2024 रविवार को किया जाना प्रस्तावित है ।
सचिव समीक्षा गौतम द्वारा मीटिंग में उपस्थित सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 22.12.2024 में विभिन्न न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य एवं प्री-लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों के आपसी समझाइश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण हेतु उन्हें अधिकाधिक राष्ट्रीय लोक अदालत में रैफर करवाने के लिए निर्देश प्रदान किए गए ।
मीटिंग में नगर परिषद से आयुक्त पंकज कुमार मीणा एवं कनिष्ठ विधि अधिकारी सुनील कुमार नरवाल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से सहायक अभियंता विशु शर्मा, नगर विकास न्यास से सहायक अभियंता परमेश्वर जैलिया, आलोक उज्जवल एवं पैनल एडवोकेट अब्दुल हासिब उपस्थित रहे ।