logo

2243 लोगों से 8 करोड़ 31 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य यूपी व चंडीगढ़ से गिरफ्तार।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

सोनीपत पुलिस नें देशभर में 2243 लोगो से तकरीबन 8 करोड़ 31 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ व मनीमाजरा चंडीगढ़ से किया गिरफ्तार, नकदी, मोबाईल, चेकबुक, पासबुक व एटीएम कार्ड किए बरामद, सभी आरोपियों को न्यायालय में पेशकर भेजा जेल।

पुलिस आयुक्त सोनीपत श्री सतेन्द्र गुप्ता के कुशल नेतृत्व में व पुलिस उपायुक्त पूर्वी एवं साइबर सोनीपत प्रबीना पी. आईपीएस के कुशल मार्गदर्शन में सोनीपत के थाना साइबर पुलिस ने साइबर ठगी अपराध के दर्ज मुकदमे में सफलता हासिल करते हुए 5 अपराधियों को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ व मनीमाजरा चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 नवम्बर को बलराज पुत्र धनसिंह निवासी वैस्ट राम नगर, सोनीपत ने थाना साईबर सोनीपत में शिकायत दी थी कि दिनांक 22 अक्टूबर को अपने मोबाईल में व्हाट्सएप डाउनलोड किया था। और मेरा व्हाट्सएप से किसी अन्जान व्यक्तियो ने मेरे मोबाईल को हैक कर लिया था।

दिनांक 25 अक्टूबर को मेरे मोबाईल पर पैसे कटने के मैसेज आने शुरू हो गये। जो मैने तुरन्त अपना अकाउन्ट बन्द करा दिया। लेकिन तब तक मेरे खाता से धोखाधड़ी करके 9,80,500/-रूपये ठग लिए गए थे। इस घटना का थाना साइबर सोनीपत में मामला दर्ज किया गया था।

इसी मामले में पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोनीपत सुश्री प्रबीना पी. आईपीएस ने बतलाया की साइबर थाना प्रबन्धक निरीक्षक बसंत कुमार की पुलिस टीम जिसमें एएसआई नरेन्द्र , एएसआई संजय, मुख्य सिपाही प्रदीप, सिपाही विकाश व एसपीओ दिनेश ने साल 2024 के नवम्बर माह में थाना साइबर सोनीपत में दर्ज साईबर फ्रोड के एक मुकदमें में कुशलता से कारवाई करते हुए 5 साइबर अपराधियों को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ व मनीमाजरा चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों से रिमाण्ड अवधि में 24 हजार रुपये नकद, 8 मोबाईल फोन, 30 एटीएम कार्ड, 20 चैक बुक व 20 पासबुक भी बरामद की गयी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को न्यायालय के आदेश से पुलिस रिमाण्ड पर लेकर उनसे गहनता से पूछताछ की गई है व बाद में सभी आरोपी न्यायिक हिरासत जेल भेज दिए हैं। आइसीसीसीसी से प्राप्त डाटा के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पुरे भारत वर्ष में कुल 2243 शिकायतें व 94 मुक़दमे दर्ज पाए गये हैं।

इन शिकायतों/मुकदमों में ज्यादातर डिजिटल अरैस्ट, व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर लिंक भेजकर,पार्ट टाईम जॉब, मोबाईल हैकिंग, online ट्रेडिंग की ट्रेनिंग के नाम पर, स्टॉक इन्वेस्टमेंट की नई-नई स्कीम बताकर आदि अलग-अलग तरीके से फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी की जाती है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोनीपत प्रबीना पी. आईपीएस नें बतलाया कि साइबर अपराधी विभिन्न तरीको से निवेश का झांसा देकर व अन्य ठगी करने के कई तरीको से आपको लिंक भेजकर अपना शिकार बनाते है। इसलिए आपसे सोनीपत पुलिस का निवेदन है की इस प्रकार के दिए गए लिंकों को खोलकर न देखे और ना ही किसी भी बताई गई स्कीम के लालच में आकर अपने रूपये उन्हें न दे यदि आपको लगता है की आपका फोन हैक कर लिया गया है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत करानी चाहिए या आप तुरंत साईबर हैल्पलाईन न0 1930 डायल करें।

घटना में गिरफ्तार आरोपियो का विवरण-

1. शैलेश निवासी फुल्फुर

2. भीम निवासी असनारा

3. चंचल निवासी सहाबुदीन

4. गोविन्द निवासी नुरुदिन्पुर

5. विशाल निवासी अहिरोली रानी मौ

1001
32178 views