logo

ओरियन ग्रीन्स संस्था द्वारा शांति विद्या निकेतन स्कूल में पर्यावरण आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया

जयपुर l ओरियन ग्रीन्स संस्था द्वारा शांति विद्या निकेतन स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संगीत, ड्रामा, कविता पाठ के द्वारा पर्यावरण संरक्षण, वायु,जल, ध्वनि व ई वेस्ट प्रदूषण के दुष्परिणाम को अभिव्यक्त किया व डिबेट में भारतीय संस्कृति व संस्कार के वैज्ञानिक कारण कितने उचित कितने अनुचित विषय पर स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। ओरियन ग्रीन्स की मेंबर बिंदु सलूजा ने बच्चों को सॉफ्ट स्किल के गुर सिखाये। लगभग साठ बच्चों ने कार्यक्रम में पार्टिसिपेट किया व सभी प्रतिभागियों को ओरियन ग्रीन्स के पदाधिकारियों द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया । ओरियन ग्रीन्स की अध्यक्ष नीता उपाध्याय ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए मोटिवेट किया व स्कूल की प्रिंसिपल प्रभा शर्मा ने ग्रीन्स के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। संस्था के सदस्य नीता, बिंदु, सुनीता व गगन व विद्यालय के शिक्षक इस अवसर पर उपस्थित रहे।

7
5394 views