logo

मुस्कुराइए आप भारतीय रेल में हैं

धन्य है हमारा भारतीय रेल और रेलवे की तारीफ का समा बांधने वाली सरकार व नेता गण भारतीय रेल की सच्चाई देखिए ये कड़बी सत्यता है भारतीय रेल के जनरल डब्बा का स्थिति देखिए और जनता को गुमराह करना बंद कर धरातल पर आकर भी कभी कभी देखिए कि भारतीय रेल की जनरल डब्बा का क्या स्थिति है आखिर जनरल डब्बा में सफर करने वाले भी सरकार को वोट देते है एवं सफर के लिए पैसा खर्च करते है जनरल में सफर करने वाले का भी कुछ अधिकार है दिनांक 19.11.24 पंडित दिनदयाल में ट्रेन संख्या 12987 अजमेर सियालदाह के जनरल डब्बा का स्थिति जिसमे से पानी टपक रहा है जिस से लोगों को काफी असुविधा हो रही हैं लोगों के ऊपर पानी टपक रहा है और इधर आय दिन सरकार दाबा करती है कि भारतीय रेल डिजिटल रेल बन रही रही है क्या जो जनरल डब्बा में सफर करते हैं वह पैसा नहीं देते हैं क्या क्या इनको भी कोई सुविधा मिलना चाहिए या नहीं

28
14397 views