logo

23 नवंबर तक अथवा अगले आदेशों तक रहेगी 12वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

*सोनीपत ज़िला में 12वीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों की छुट्टी के आदेश- डीसी डॉ. मनोज कुमार।

*सोमवार को वायु गुणवत्ता का आकलन करने पर गंभीर श्रेणी की पाई गई, जिसके चलते लिया गया निर्णय*

*छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन कक्षाएं रहेंगे जारी*

पहले पांचवी कक्षा तक स्कूल बंद करने का लिया गया था निर्णय, अब खराब वायु गुणवत्ता के चलते 12वीं कक्षा तक की छुट्टियों के दिए गए आदेश।

सोनीपत, डीसी डॉ मनोज कुमार ने जिला में खराब वायु गुणवत्ता के चलते ग्रैप-4 लागू किया गया है। ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए 12वीं कक्षा तक के बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां करने के आदेश जारी किए हैं।

डीसी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को वायु गुणवत्ता का आकलन करने पर इसे गंभीर (सीवियर) श्रेणी की पाया गया। यह छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी नुकसानदायक है। ऐसे में अब जिला में सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा तक के बच्चों की 23 नवंबर तक अथवा अगले आदेशों तक छुट्टी रहेगी। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेगी।

622
22285 views