कठिन मेहनत और अनुशासन है सफलता का मूलमंत्र : डा. मानव
हिलसा(नालंदा)। शहर के काजी बाज़ार स्थित मदर टेरेसा हाई स्कूल के प्रांगण में सोमवार को मेधा सम्मान समारोह का आयोजन कर दर्जनों वैसे प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया जिन्होंने बाल दिवस के अवसर पर आयोजित क्वीज़ प्रतियोगिता में बेहतर स्थान हासिल किए थे। इसके साथ साथ कार्यक्रम में टॉपर स्थान लाने वाले अनुशासित छात्र छात्राओं को मेडल, मोमेंटो पाठ्य सामग्री से नवाजा गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव , शिक्षाविद् संजय कुमार वर्मा, सर्वेश कुमार ने सभी सफल छात्र छात्राओं की हौसला आफ़जाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।एमटीएचएस के प्राचार्य सर्वेश कुमार ने बताया कि संस्थान में क्वीज़ के माध्यम से निरंतर वैसे विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है जो पढ़ाई में अव्वल रहते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी डा. मानव ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के भविष्य हैं . अगर छात्र जीवन से ही इनके अंदर प्रतियोगिता के साथ साथ कठिन मेहनत करने की ललक और सामाजिक सोंच पैदा किया जाए तो यही विद्यार्थी आने वाले समय में देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करेंगे। उक्त समारोह में संस्थान के निदेशक एसके वर्मा ने सभी छात्रों की हौसला आफ़जाई करते हुए कठिन मेहनत करने एवं इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।