logo

जनपद में कराते खेल के विकास के लिए प्रेरणादायक कदम -

अलीगढ (उप्र)

जनपद में कराते खेल के विकास के लिए प्रेरणादायक कदम -

जनपद स्तर पर कराते खेल के प्रसार और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से "कराते एकेडमी वरियर्स" की तीसरी शाखा, दोधपुर के बरूलामार्केट स्थित ‘कराते टेम्पिल’ का उद्घाटन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव, मज़हर उल क़मर, ए एम यू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष और जिला ओलम्पिक के संरक्षक नवाब हैदर अली खान असद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कराते एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती राधा दिलेर, प्रेम सिंह लोधी , सय्यद हैदर रज़ा रहे। उद्घाटन समारोह में फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत कराते प्रशिक्षक नरेश कुमार द्वारा किया गया। एकेडमी के संस्थापक सिहान मिर्ज़ा वसीम बेग ने बताया कि एकेडमी बच्चों और युवाओं को कराते की विभिन्न तकनीकों और आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि एकेडमी के प्रयासों से अधिक से अधिक लोगों को इस खेल से जोड़ा जा रहा है, ताकि वे जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास को सशक्त रूप से अपना सकें।
उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कराते एसोसिएशन के महासचिव जसपाल सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कराते खेल के भविष्य को उज्जवल बताते हुए कराते खिलाड़ियों और संचालन टीम को आशीर्वाद दिया और नये कराते टेम्पिल के संचालन की शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि मज़हर उल क़मर ने अपने संबोधन में कहा कि जनपद में कराते की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और यह खेल हमारे युवाओं को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक मजबूती भी प्रदान करता है। उन्होंने कराते खेल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सभी को एकजुट होने का आह्वान किया। मज़हर ने विशेष रूप से कराते टेम्पिल एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए चयनित नरेश कुमार और पवन कुमार, तथा स्कूल गेम फेडरेशन आफ इंडिया के लिए चयनित कुमारी सोनिया को सराहा, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जनपद का नाम रोशन किया है।
उद्घाटन समारोह के दौरान नवाब हैदर अली खान असद ने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि निरंतर मेहनत और समर्पण से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस उद्घाटन समारोह में जनपद के प्रमुख कराते खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर प्रेम सिंह लोधी , हीरा सिंह , मुमताज़ उल इस्लाम शेरवानी, धर्मपाल सिंह, मोहम्मद शादाब, अकबर रज़ा, सय्यद काशिफ अली, सय्यद असद अली, मिर्ज़ा अज़ीम बेग, भगत सिंह बाबा, नवीन कुमार बिट्टू, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद तालिब, शादाब शेरवानी, शुऐब पहलवान, शमीम, सुरभि चौधरी, निसार अहमद आदि उपस्थित रहे।

5
5846 views