मनीषा बुंदेला का आरपीएससी द्वारा हॉस्पिटल केअर टेकर हॉस्पिटल मैनेजमेंट में हुआ चयन
जयपुर।मनीषा बुंदेला D/O स्वर्गीय श्री गुरुदयाल सिंह बुंदेला का चयन RPSC द्वारा Hospital care taker
,Hospital management में हुआ ।
ऑल ओवर राजस्थान में 50 सीटों पर, लाखों विद्यार्थियों ने एग्जाम दिया, जिसमें की मनीषा बुंदेला ने सफलता प्राप्त की और उन्हें सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर मिला ।
मनीषा बुंदेला जी पहले से ही नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।
समाज सेवी संजय बुंदेला ने बताया 2007 में उनके पिता का देहांत हो गया था उनके पिताजी स्वर्गीय श्री गुरुदयाल सिंह बुंदेला जो कि तहसीलदार की पोस्ट पर कार्यरत थे, उनके देहांत होने पर मनीषा की हिम्मत टूट गई थी और पढ़ाई भी छूट गई।
संघर्ष की कहानी शुरू हुई।
मनीषा का कहना है अंकतालिका के नम्बर आपकी सफलता के नंबरों को नहीं रोक सकते, दृढ़निश्चय और संघर्ष करने वाला ही मीनार की आखिरी चोटी पर होता है।
पिता का साया सिर से जाने के बाद अपनी बहन के पास जयपुर जाकर दसवीं,बारहवीं,नर्सिंग कंप्लीट की,एमबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की ।
मनीषा के बड़े भाई भी ऑफिस कानूनगो की पोस्ट पर गांव जावली तहसील लक्ष्मणगढ़,अलवर में कार्यरत हैं, उनकी बड़ी बहन रेखा बुंदेला भी खुद 2010 RPSC से चयनित, और निरंतर SMS Hospital में अपनी सेवाएं दे रही हैं, जो कि आज ट्रॉमा सेंटर में इनफेक्शन कंट्रोल नर्सिंग ऑफीसर के रूप में कार्यरत हैं ।इन्होंने भी पढ़ाई में एमबीए हॉस्पिटल मैनेजमेंट, नर्सिंग ,डाइटिशियन कर ली है व PhD कर रही है।
सवाई मानसिंह चिकित्सालय के Medical superintendent sir Dr.सतीश कुमार भाटी जी ने,शुभकामनाएं दी।
अस्पताल में डॉक्टर ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ,बुके देकर स्वागत किया। व कर्मचारियों ने साफा पहना कर मान सम्मान बढ़ाया ।मिठाई खिलाई गई ,।मनीषा जी का स्वागत किया
मनीषा बुंदेला ,पढ़ाई का श्रेय बाबा साहब व बड़ी बहन रेखा बुंदेला को देती है।