logo

फर्का(मिर्गी का दौरा) मारने से एक व्यक्ति की हुई मौत , घर में छाया मातम।

महुली सोनभद्र रिपोर्ट ( नितेश कुमार)

विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत महुली के डोम गड़ई टोला में सुनील राम स्वीपर पुत्र शिवकुमार ग्राम रेनुकुट शिवा पार्क अपने ससुराल में ही शादी होने के बाद लगभग 10 वर्षों से रहता था। सुनील राम की शादी निवासी ग्राम महुली के मनीजर राम स्वीपर की लड़की बेबी से हुआ था। सुनील राम को मिर्गी आने की बिमारी थी। आज 16 नवंबर को 4:00 बजे सुबह सुनील राम स्वीपर का मिर्गी का दौरा आने से मृत्यु हो गई। घर में पत्नी सहित 4 बच्चे ज्योति 9 वर्ष, रेखा 8 वर्ष, राजा 6 वर्ष तथा शिवा 4 वर्ष सभी के सिर से पिता का साया उठ गया।पत्नी व बच्चों सहित ससुराल वालों का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने पहुंचकर सुनील राम के मृतक शरीर को अंत:परिक्षण हेतु मर्चरी हाऊस भेजवाकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

5
204 views