मऊ : *राज्य महिला आयोग की सदस्या का जनपद भ्रमण,महिला जनसुनवाई के अलावा कई स्थलों का किया निरीक्षण।*
*समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन करने के दिए निर्देश।*
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव ने जनपद भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस स्थित सभागार में महिला जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान पीड़ित महिलाओं ने अपनी शिकायतें रखी। कुल 21 शिकायतें जनसुनवाई के दौरान आई जिनमें से 15 शिकायतों का पूरी संवेदनशीलता के साथ उन्होंने निस्तारण किया।शेष अन्य शिकायतों में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्परता दिखाते हुए उचित कार्रवाई करने को कहा। महिला जनसुनवाई के उपरांत उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र बरलाई का निरीक्षण किया तथा छोटे बच्चों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने गोद भराई कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव द्वारा जिला कारागार स्थित महिला बंदी गृह का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा इस संबंध में जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने महिला कारागार में विशेष साफ सफाई रखने तथा शासन द्वारा कारागार में महिला बंदियों को उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। माननीय सदस्या द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित महिला हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने महिला अस्पताल में विशेष साफ सफाई रखने तथा इलाज के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत मे उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य, उनके विकास से जुड़े विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने हेतु अच्छा प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। माननीय सदस्या महोदय के कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।