गुजरात के कई इलाकों में भूकंप के झटके, देर रात दहशत की दस्तक.. घरों से बाहर निकले लोग*
बिग ब्रैकिग न्यूज गुजरात के कई इलाकों में भूकंप के झटके, देर रात दहशत की दस्तक.. घरों से बाहर निकले लोगModran Newsजगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान Earthquake in Gujarat: गुजरात में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जैसे ही भूकंप आया लोगों में घबराहट फैल गई और सब अपने-अपने घरों से बहार निकल आए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह भूकंप रात 10 बजकर 15 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र मेहसाणा जिले के आसपास के क्षेत्र में था, और इसका केंद्र जमीन से करीब 10 किमी नीचे था.Gujarat earthquake: भूकंप के झटके आने के कारण लोग अचानक अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए. घरों में वापस जाने से डर रहे लोग पूरी रात सड़कों और खुली जगहों पर ही रहे. हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है.