logo

जालोर सांसद लुबाराम का दक्षिण भारत में हुआ भव्य स्वागत, बाड़मेर चैन्नई नई यात्री ट्रेन के लिए रेल अधिकारियोंको से हुई मुलाकात

जालोर सांसद लुबाराम का दक्षिण भारत में हुआ भव्य स्वागत, बाड़मेर चैन्नई नई यात्री ट्रेन के लिए रेल अधिकारियोंको से हुई मुलाकात


मोदरान न्यूज
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान।
जालोर सिरोही सांसद महोदय लुंबाराम चौधरी के दक्षिण भारत के चेन्नई प्रवास के दौरान सांसद का भव्य स्वागत किया गया और सांसद ने दक्षिण भारत रेल अधिकारियों से मुलाकात कर नई यात्री ट्रेन चेन्नई से बाड़मेर व जोधपुर के लिए चलाने की मांग किया गया इस अवसर पर रेल संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं में जालम सिंह राठौड़, कल्याण सिंह ओंगोल , पवन कुमार भाजपा चेन्नई, राजस्थानी प्रवासी युवा मंडल के अध्यक्ष डार्विन शर्मा, बद्रीदान चारण नरपूरा जिन्होंने सांसद लुम्बाराम चौधरी को रेल अधिकारियों से मिलने के लिए निवेदन किया निरंतर संपर्क में रहे और आज सांसद लुम्बाराम चौधरी ने रेल अधिकारियों से मुलाकात कर प्रवासी बन्धुओं के साथ रेलवे के अधिकारियों पर दबाव बनाया कि प्रवासियों की हर संभव मदद करे प्रवासी बन्धुओं ने बताया कि जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने अब तक समदड़ी जालौर भीलडी रेल मार्ग की ट्रेन की समस्या को लेकर 15 से ज्यादा पत्र लिखे है रेल मंत्री अश्विनी वैश्वणव , रेलवे बोर्ड चेयरमैन व रेल राज्यमंत्री सहित कई मंत्रियों को पत्र लिखे ओर 25 नवंबर के बाद पुन रेल मंत्री अश्विनी वैश्वणव से मुलाकात कर प्रवासी बन्धुओं की 17 सालों से लम्बीत मांग चैन्नई से बाड़मेर व जोधपुर से चैन्नई व नई दिल्ली से जयपुर होते हुए अहमदाबाद या गांधीधाम के बीच वाया समदड़ी मोकलसर जालोर मोदरान भीनमाल रानीवाड़ा धनेरा भीलडी रेल मार्ग पर होकर नई नियमित यात्री ट्रेन शुरू करने के लिए मांग रखेंगे । सांसद चौधरी ने प्रवासी बन्धुओं को आश्वासन दिया है कि वो रेलमंत्री से मिलकर ईसी साल के अंत तक चैन्नई से बाड़मेर व चैन्नई से जोधपुर वाया समदड़ी जालोर भीलडी रेल मार्ग पर होकर यात्री ट्रेन चलाई जाने का प्रयास करेंगे।

871
29201 views