logo

*रेडियंस इंटर कालेज में बाल दिवस पर चिल्ड्रेन फूड कुकिंग कांटेस्ट का हुआ आयोजन*

*रेडियंस इंटर कालेज में बाल दिवस पर चिल्ड्रेन फूड कुकिंग कांटेस्ट का हुआ आयोजन*

सीतापुर : रेडियंस इंटर कॉलेज, तंबौर में बाल दिवस (पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती) के उपलक्ष्य में चिल्ड्रेन फूड कुकिंग कान्टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें कुल 18 ग्रुपो के द्वारा प्रतिभाग किया गया। (प्रत्येक ग्रुप में 3/4/5 सदस्य सम्मिलित थे) खाना पकाने का समय 90 मिनट निर्धारित किया गया था। छात्र और छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर आयोजक मंडल का दिल जीत लिया। यह कांटेस्ट वेज खानों को सीखने के लिए आयोजित किया गया था। कॉन्टेस्ट का उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार खालिद मंसूरी, ज़ियाउल हक़ खान और हाशिम मलिक के द्वारा फीता काटकर किया गया। उधर दूसरी तरफ कॉलेज परिवार ने 29 केक अलग अलग क्लासेज में कक्षा अध्यापक के हाथों से कटवाए। प्रत्येक कक्षा में कक्षा अध्यापक ने छात्रों को शानदार पार्टी दी। छात्र और छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजन खाकर अपने अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अन्य कार्यक्रमों में गीत, अंताक्षरी, नात, स्पीच आदि के द्वारा बच्चों को आनंदित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रबंध निदेशक अज़ीज़ अहमद गौरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य मनोज कुमार श्रीवास्तव, कुलदीप कुमार मौर्य, अब्दुल हफीज खान, सईद अहमद, दिलीप कुमार राजपूत, अजीत कुमार बाजपेई, रफी गौरी, दिलशान खान, चंदा बेगम, शमा परवीन, सबा परवीन और हुस्न जहां मेम उपस्थित रहे।

0
0 views