logo

क्षेत्र में बेखौफ चोरों का गिरोह सक्रिय, कहीं से ट्रैक्टर की बैट्री तो कहीं से सिंचाई करने वाले मोटर पर किया हाथ साफ।

महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)

विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में चोरों का गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। इनके अंदर प्रशासन का तनिक भी खौफ नहीं है। बीती रात ग्राम सभा जाताजुआ में अरविंद यादव व सुनील गुप्ता तथा वघमंदवा ग्राम पंचायत में रविकांत यादव व वोम ग्राम पंचायत में गुप्तेश्वर गुप्ता के दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर में लगे बैट्री को चोरों ने अंधेरे का लाभ उठाकर उड़ा ले गए। अल सुबह होते ही जब ट्रैक्टर मालिक घर से बाहर आए तो देखा कि बैटरी गायब है। यह बात आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। सभी लोग एक दूसरे से बात करने लगे तो पता चला कि कई लोगों के ट्रैक्टर से बैटरी गायब है। तभी एक और घटना की चर्चा तुल पकड़ने लगी कि दिनेश यादव निवासी जाताजुआ तथा लाल बहादुर बोम का सिंचाई करने वाला मोटर भी गायब है। एक ही रात में इतनी चोरियों से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। लोगों में चर्चा तुल पकड़ने लगी है कि अब कुछ भी सुरक्षित नहीं हैं। गाड़ी मालिकों का कहना है कि अब गाड़ी ताले में बंदकर रखने वाली कोई वस्तु तो है नहीं। सभी गाड़ी मालिकों को डर सता रहा है कि आज तो चार लोगों के साथ ही यह घटना हुई है, जल्द ही चोरों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो कुछ भी नहीं बचेगा और हम सभी का जीना मुश्किल हो जाएगा। लोगों ने संबंधितों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द चोरों पर अंकुश लगाने तथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने तथा क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने की मांग की है।

390
13968 views