logo

समरथ को नही दोष गोसाई.--आचार्य प्रेम शंकर महराज



बहराइच विकासखंड जरवल के अंतर्गत ग्राम सभा मनेहरा में चल रही संगीत में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य प्रेम शंकर महाराज ने कथा के छठवें दिन मथुरा की लीला का ब्यायख्यान करते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य वैतरणी को पार करके बैकुंठ धाम को चला जाता है सर्वप्रथम यह कथा राजा परीक्षित ने ब्यास सुखदेव महाराज से सुनी थी और उनको ईश्वर के श्रीधाम मैं स्थान मिला था बड़े ही सुंदर ढंग से व्यास जी के मुखारविंद से संगीत में कथा का आयोजन चल रहा है कथा के मुख्य यजमान रमेश चंद्र जयसवाल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेनू जायसवाल विधि विधान से पूजन करके श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं कथा में क्षेत्र से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं जिसका पूरा देखरेख व स्वागत की जिम्मेदारी आयोजक राम शंकर जायसवाल कर रहे हैं इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का बड़े ही सुंदर ढंग से व साज सज्जा के साथ किया जा रहा है और प्रतिदिन कथा समापन के बाद आरती के पश्चात प्रसाद का भी वितरण किया जाता है

14
3221 views