logo

मोदरान: स्कार्पियो व मोटरसाइकिल की टक्कर से एक घायल, कोई जनहानि नहीं

मोदरान: स्कार्पियो व मोटरसाइकिल की टक्कर से एक घायल, कोई जनहानि नहीं

मोदरान । जगमाल सिंह राजपुरोहित
स्थानीय रेलवे स्टेशन से जाने वाले मोदरान - सैरना गांव की ओर जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार को शाम को एक स्कार्पियो गाड़ी व मोटरसाइकिल की टक्कर से बाइक सवार राजु चंदनाराम सैन निवासी सैरना को चोट लगी जिसको प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सालय ले कर गये और स्कार्पियो गाड़ी पलट गई थी वही मौके पर स्थानीय चौकी प्रभारी मय पुलिस स्टाप पहुंच कर मार्ग को क्लियर करवाया जहा पर दुर्घटना कि सुचना पर आसपास के ग्रामीणों का हुजम उमड़ पड़ा

202
7402 views